अगले सप्ताह 6 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
अगर आपको भी बैंक से जुड़े कामकाज है तो उसे आज ही निपटा लें. क्योंकि शनिवार को भी चौथा शनिवार है. जिसके कारण देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं अगले सप्ताह भी दिवाली, भाईदूज समेत अन्य त्यौहारों के कारण कुल 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के मुताबिक रहेगी. हालांकि इनमें से कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं जिसमें देशभर के बैंक बंद होंगे.