Homeसमाचारअनेक खबरें

अनेक खबरें

24 घंटे में 3.17 लाख नए केस, 491 की मौत

भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3 लाख का आंकड़ा पार गए गए. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 17 हजार 532 नए केस आए हैं. इस दौरान 491 लोगों की मौत हुई है. देश में ओमिक्रॉन के केस 9000 से ऊपर हो गए हैं.


शीतलहर पहले ही ढा रही कहर, अब बारिश

सर्दी का सितम झेल रहे दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब इसका कहर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति बन सकती है। शुक्रवार की रात से ही इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। यही नहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी में यह बारिश गुरुवार से ही शुरू हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। 


अरुणाचल में फिर घुसी चीनी सेना, 17 साल के लड़के का अपहरण किया; सांसद ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में 17 साल के एक लड़के को किडनैप कर लिया। राज्य के सांसद तपीर गाओ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। किडनैप किए लड़के का नाम मिराम टैरोन है।

मिराम का दोस्त भागने में कामयाब रहा

सांसद गाओ ने न्यूज एजेंसी PTI को फोन पर बताया कि मिराम का एक दोस्त जॉनी यायिंग चीनी सैनिकों के पास से भागने में कामयाब रहा है। यायिंग ने भागने के बाद स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सांसद गाओ ने इस मामले की जानकारी गृहराज्य मंत्री एन प्रमाणिक को दी है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार की सभी एजेंसीज से मिराम की रिहाई के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है।


उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम, दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ठंड के साथ कोहरे से बुरा हाल है। इस कारण शहर में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments