अखिलेश यादव का वादा,अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाएंगे विश्वविद्यालय
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में उनके नाम से एक विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने बटेश्वर मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने और वहां के घाटों और मंदिरों की स्थिति में और सुधार करने की भी बात कही है।
खास दिन : धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे जवाब, ओवैसी पर हुए हमले को लेकर बोलेंगे शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र में आज लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। मोदी का यह संबोधन शाम को होने की उम्मीद है। 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई। मालूम हो कि बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
दो भाजपा विधायकों का टिकट कटा, एक की सीट बदली
पूर्वांचल की 26 सीटों पर रविवार देर रात भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भाजपा ने पूर्वांचल के पांच मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया है। बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह और आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक अरुणकांत यादव का टिकट कट गया है। बलिया नगर सीट से दयाशंकर सिंह तो बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को टिकट मिला है। वाराणसी के पांच मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान के बेटे रामविलास चौहान को मधुबन से प्रत्याशी बनाया है।
अखिलेश यादव आलू से शराब बनवाएंगे, सपा सरकार बनने पर आगरा में वोडका प्लांट का वादा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो वह आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगवाएंगे। उन्होंने आलू से शराब बनाने के लिए वोडका प्लांट लगवाने का भी वादा किया
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा नौ से उच्चतर सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
विहार सरकार ने 32 दिन पहले लगाई गई कोरोना पाबंदियों में से ज्यादतर को हटाने का फैसला किया है। 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। दुकानें खोलने की समय सीमा की पाबंदी को भी खत्म कर दी गई है। मॉल, जिम, सिनेमाहॉल, पार्क व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी खुलेंगे। धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला लिया गया है। शादी-विवाह के कार्यक्रम और श्राद्धकर्म में 50 की जगह 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य आयोजन भी पूर्वानुमति के साथ हो सकेंगे। नई गाइडलाइन सात से 13 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर:10 दिनों में उपद्रवियों ने आधा दर्जन मंदिरों में तोड़फोड़ की, आभूषण भी चुराए
ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) के ब्रैम्पटन में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की असफल कोशिश हुई। वहीं 25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुर्गा के मंदिर को तोड़ दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद उपद्रवियों ने गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भी उत्पात मचाया। 30 जनवरी को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की
आज से रिजर्व बैंक की बैठक शुरू:ब्याज दरों में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं, बजट के बाद पहली मीटिंग
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति की बैठक आज से शुरू हो गई है। हालांकि इस बार भी दरों में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।
बिटकॉइन और इथीरियम सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में आज तेजी, बिटकॉइन 64 हजार रुपए से ज्यादा चढ़ा
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 10 नवंबर को 52 लाख रुपए (69,000 डॉलर) के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 33.03 लाख रुपए पर आ गया है। यानी अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 36% सस्ता है।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डबल बोनांजा!
केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले फिर से खुशखबरी मिल सकती है. मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक होली से पहले डीए बढ़ोतरी के साथ HRA बढ़ोतरी का ऐलान भी हो सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले दिवाली पर मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब चर्चा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर कर्मचारियों को खुश कर सकती है. सरकार डीए के साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ाने पर विचार कर रही है.
सड़क परियोजनाओं के लिए छोटे निवेशकों से जुटाएंगे राशि: गडकरी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सरकार सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण के लिए विदेशी निवेशकों से राशि नहीं लेगी और छोटे निवेशकों से ही रकम जुटाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ढांचागत परियोजनाओं के लिए प्रति वर्ष आठ प्रतिशत के सुनिश्चित रिटर्न पर एक लाख रुपये लगाने के इच्छुक छोटे निवेशकों से धन जुटाएगी।
गडकरी ने कहा कि कस्बों और शहरों में रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क ओवरब्रिज बनाने की 8,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी काम चल रहा है, लेकिन इसकी घोषणा बजट के बाद की जाएगी।