Homeसमाचारअनेक खबरें

अनेक खबरें

कश्मीर को लेकर की गई सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर डोमिनोज, ह्युंडई की फजीहत, मांगी माफ़ी

केएफसी पाकिस्तान के आधिकारिक  सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर पोस्ट की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब कंपनी माफी मांग रही है। केएफसी के अलावा अब डोमिनोज ने भी ट्विटर पर सफाई दी है। बता दें कि डोमिनोज पाकिस्तान का भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वह कश्मीरियों के साथ खड़े रहने और अलग राष्ट्र बनाने की बात कर  रहा था। यह पोस्ट 5 फरवरी को किया गया था और इसी दिन पाकिस्तान में कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में बनाया जाता है।


पटना में बेखौफ बदमाश, बकाया रुपये मांगने पर चाय दुकानदार के सीने में मारी गोली

बकाया रुपये मांगने को लेकर तीन युवकों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी। घटना सोमवार की शाम चार बजे पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत पीसी कॉलोनी स्थित ए सेक्टर सत्यम पार्क के सामने हुई। इसी जगह सुनील महतो उर्फ कारी (29) महादेव टी स्टॉल नाम से ठेले पर चाय दुकान चलाता है।


दिल्ली में रात से बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 8 फरवरी की देर रात से बारिश हो रही है. रात से शुरू हुई हल्की बारिश जारी है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी जो पर्यटकों के लिए प्लान बनाने का अच्छा समय होगा. मौसम विभाग ने दिल्ली और आस पास के इलाकों में आज हल्की से गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है जबकि हवा की रफ्तार भी तेज होने का अनुमान है.


देश में 69,544 नए केस, 1215 मौते

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,544 मामले मिले हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को संक्रमण के 67,597 नए केस सामने आए थे। उसके मुकाबले मंगलवार को केसेस में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1.72 लाख मरीज ठीक हुए और 1,215 कोरोना संक्रमितों की जान गई। देश में फिलहाल 8.83 लाख लोग कोरोना का इलाज कर रहे हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.24 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
देश में पिछले 8 दिनों में 6वीं बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा रही है। हालांकि, मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। फरवरी के 8 दिनों में कोरोना के रोजाना के मामलों में 57% की गिरावट दर्ज की गई है।


टिकटॉक बनी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी


अमृता सिंह का जन्मदिन:घरवालों से छुपकर 12 साल छोटे सैफ के साथ अमृता ने की थी शादी, तलाक होने पर छोटे नवाब से लिए थे 5 करोड़ रुपए

अमृता सिंह का जन्मदिन:घरवालों से छुपकर 12 साल छोटे सैफ के साथ अमृता ने की थी शादी, तलाक होने पर छोटे नवाब से लिए थे 5 करोड़ रुपए

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह 64 साल की हो गई हैं। अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है। भले ही सैफ और अमृता अलग हो चुके हो, लेकिन एक वक्त था जब सैफ पूरी तरह अमृता के दीवाने थे। इनकी पहली डेट का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है।
दरअसल, जब सैफ ने अमृता को बाहर डिनर के लिए इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है। हालांकि, उन्होंने सैफ को अपने घर ही इनवाइट कर लिया। सैफ के मुताबिक, इस दौरान दो दिन तक वे अमृता के घर पर ही रुके रहे।
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।


आजम खां के गढ़ में आज सीएम योगी का अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी से होगा आमना-सामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद के बिलासपुर और पटवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजीव कुमार मांगलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से बुधवार को बिलासपुर में रामपुर रोड स्थित शंकर राइस मिल में उतरेंगे।


हिजाब विवाद पर आज हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई, तीन दिन तक बंद हुए स्कूल-कालेज

कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हिजाब पहनकर कालेज में प्रवेश से रोकने पर कुछ छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसको लेकर राज्य के कई जिलों में हंगामा हो रहा है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले, विशेषज्ञों की राय पर होगा 15 साल से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण पर फैसला

सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवाया ने कहा कि अभी 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण चल रहा है। इस आयु के करीब 67 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज दे दी गई है ।


झारखंड में दो कोयला ब्लॉकों के लिए डालमिया सीमेंट ने लगाई सबसे ऊंची बोली

डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड झारखंड में दो कोयला ब्लॉक के वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए हुई नीलामी में सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा में एक कोयला ब्लॉक के लिए महानदी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे बड़ी बोली लगाई है जबकि पूर्वी ओडिशा में एक अन्य कोयला ब्लॉक के लिए सबसे बड़ी बोली याजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने लगाई है।
इसी तरह असम में एक कोयला खदान के लिए सबसे बड़ी बोली असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड ने लगाई है।
कोयला मंत्रालय ने नीलामी के पहले दिन पांच कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। इनमें से चार कोयला खदानों का पूरी तरह अन्वेषण हो चुका है जबकि एक खदान का आंशिक अन्वेषण हुआ है।


नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, आगे चलकर ईंधन, जिंसों के दाम नीचे आएंगे

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बजट 2022-23 से कोई मुद्रास्फीतिकारी दबाव नहीं पड़ने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय ईंधन एवं जिंस कीमतों में वृद्धि का दौर शायद आगे न जारी रहे।
कुमार ने भारतीय प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज (एएससीआई) की तरफ से बजट पर आयोजित एक व्याख्यान में कहा कि वैश्विक सुस्ती काफी हद तक अमेरिका एवं चीन की अर्थव्यवस्थाओं में नरमी की वजह से है।


अभी नहीं हो सकेगा झारखंड में पंचायत चुनाव ? OBC आरक्षण पर फिर फंसा दांव 

ओबीसी आरक्षण पर फिर फंस सकता है राज्य में पंचायत चुनाव. ओबीसी आरक्षण देने पर मंथन शुरू, सरकार उच्चस्तरीय कमेटी बनायेगी और राज्य के अनुसूचित जिलों में चुनाव कराने के बाबत विचार-विमर्श किया जायेगा


The bodies of seven Indian Army personnel, who were struck by an avalanche in the high altitude area of Kameng sector in Arunachal Pradesh, have been recovered, an official said today. 
They said the Army personnel were part of a patrolling team and were hit by the avalanche on Sunday. “The area has been witnessing inclement weather with heavy snowfall since the last few days,” official said.


लालू ने कहा- चुनाव लड़कर संसद में आऊंगा, मोदी को दूंगा जवाब

आरजेडी प्रमुख लालू यादव मंगलवार की शाम पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पटना पहुंचने से पूर्व लालू यादव ने दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सक्रिय राजनीति में वापसी करने की बात कही. साथ ही लालू ने चुनाव लड़ने की भी संभावना जतायी. लालू ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं.  मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments