Ranchi: आईएमए के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह का आईएमए झारखंड ने स्वागत किया. रांची पहुंचने पर राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर डॉ सहजानंद सिंह ने कहा कि यहां के कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली, इसके पीछे राज्य सरकार ही जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को निरंतर दिल्ली जाकर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी.