राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार से झारखंड में दिख सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार की देर रात कई स्थानों पर बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. चार फरवरी को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में बारिश हो सकती है.
राज्य के उत्तर व मध्य भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. इससे फसलों को नुकसान हो सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है. पांच फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. छह फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा.
14 डिग्री रह सकता है न्यूनतम तापमान
राजधानी का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 14 डिग्री सेसि व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि रह सकता है. चार फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि हो सकता है. मौसम के बदलाव से बुजुर्गों व बच्चों को िवशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.