Homeझारखंडआदित्यपुर में लाउडस्पीकर उतारने पेड़ पर चढ़ा नाबालिग करंट की चपेट में...

आदित्यपुर में लाउडस्पीकर उतारने पेड़ पर चढ़ा नाबालिग करंट की चपेट में आया, मौत

Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के लंकाटोला में बिजली का करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गई. वह सरस्वती पूजा के मूर्ति विर्सजन के बाद सोमवार को पंडाल के पास लगे लाउडस्पीकर को उतारने पेड़ पर चढ़ा था. उसी दौरान वह पेड़ के पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इससे मौके पर मौजूद लोगो में अफता-तफरी मच गई. नाबालिग को आनन- फानन में ईलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक का नाम सुदामा शर्मा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल आरआईटी पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. कई लोग इस घटना को बिजली विभाग की लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो घटना के लिए सुरक्षा के उपायों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वैसे, इस घटना से क्षेत्र के लोगो में शोक की लहर है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments