New Delhi: कोहरे व ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसके प्रति लोगों में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है. पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज मतदान के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
आजशामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान हो रहा है. इसमें भी सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार मुजफ्फरनगर और मथुरा विस क्षेत्र से हैं. भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. दिव्यांगों की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 10853 मतदान केंद्रों के 26027 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 467 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 139 पिंक पोलिंग बूथ भी बने हैं इनमें सभी कर्मी महिलाएं होंगी। 61 पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं. इनमें दिव्यांगजन मतदान कर सकेंगे.
इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किसे वोट दिया यह भी देख सकेंगे. चुनाव आयोग ने सभी मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ ‘वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) भी लगाया है. इसके जरिए मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसी की पर्ची निकलेगी.मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से मतदान की अपील की है. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.