Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Uttar Pradesh: रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसे का शिकार हुई कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.

कार में सवार सभी 6 लोग यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक हादसा टांडा के शीकमपुर इलाके में हुआ है. घटनास्थल के पास एक चौराहा है. आशंका है कि कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई. हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान मुरादाबाद के जयंतीपुर के निवासियों के रूप में हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ईको गाड़ी से सवार थे. अनियंत्रित कार जिस ट्रक से टकराई है, उसके बारे में भी पता किया जा रहा है.

उन्नाव में पुलिस वैन पर ट्रक पलटा, 3 पुलिसवालों की मौत

यूपी के ही उन्नाव में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से PRV में मौजूद सभी सिपाही दब गए, जिसमें 3 सिपाहियों की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में 2 महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल हैं. हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments