बैकलॉग बीटेक सेमेस्टर 1, 3, 5, 7, की परीक्षा कराने एव्म होम सेंटर की मांग को लेकर घेराव किया गया।
कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में बीटेक इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया एव प्रदर्शन किया। विदित हो कि
बैकलॉग बीटेक सेमेस्टर 1, 3, 5, 7, की परीक्षा कराने एव्म होम सेंटर की मांग को लेकर घेराव किया गया। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 3 दिन के अंदर परीक्षा की तिथि एव फॉर्म भरने की तिथि घोषित की जाएगी। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर मांगे पूरी नही हुई तो यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की जाएगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, प्रिंस झा, विजय, मोहित, आकाश, रवि, रानी, शिखा, प्रिया एव सैकड़ो छात्र मौजूद थे।