Homeअन्यओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, खतरे वाले देशों से आए 6 लोग कोरोना...

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, खतरे वाले देशों से आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। रिस्क वाले देशों से आए 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल 11 एयरपोर्ट से एट रिस्क वाले देशों से आए 3476 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया था। अब उसका नतीजा सामने आ गया है और 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं। अब इन सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। जीनोम के जरिए इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि ये लोग कोविड के किस वेरिएंट से संक्रमित हैं।


बैठे-बैठे गाया राष्ट्रगान, अब बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

मुंबई दौरे पर रहीं टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, ममता पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया। अब मुंबई बीजेपी नेता ने कहा है कि वह ममता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इस मामले में बीजेपी नेता ने पुलिस में शिकायत कर दी है।


US में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस, टीके की दोनों डोज ले चुके द. अफ्रीका से लौटने वाले यात्री में पुष्टि

अमेरिका ने बुधवार को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला मिलने की पुष्टि की है। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में यह पहला केस मिला है। चिंता की बात यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका से आए उस यात्री में हुई है, जिसने टीके की दोनों डोज ले ली थी। हालांकि, इस शख्स में संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं।


टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 62

कंपनी ने नवंबर, 2020 में 49,650 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 58,073 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 47,859 इकाई था।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 29,778 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,641 इकाई थी।

वहीं घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32,245 इकाई रही, जो नवंबर, 2020 के 27,982 इकाइयों से 15 प्रतिशत अधिक है।


स्टार हेल्थ के आईपीओ पर उत्साहित ब्रोकर

| मुंबई Dec 02,
राकेश झुनझुनवाला समर्थित स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस का आईपीओ मंगलवार को अभिदान के लिए खुला। बीमा कंपनी 7,250 करोड़ रुपये तक जुटाने की संभावना तलाश रही है ,जिसके साथ ही इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है और घरेलू बाजार में आठवां सबसे बड़ा निर्गम है। घरेलू स्वास्थ्य बीमा बाजार में करीब 16 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ, स्टार हेल्थ देश में सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है। उसने अपने आईपीओ के लिए 870-890 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यू 51,806 करोड़ रुपये होगी।


एफएमसीजी शेयर खरीद का सही वक्त

नई दिल्ली Dec 02
एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन वित्त वर्ष 22 में अब तक एक्सचेंजों पर अपेक्षाकृत कमजोर रहा है और एसऐंडपी बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।


आरकैप की देनदारियां बढ़ीं, पूंजी तेजी से घटीं

मुंबई Dec 02
रिलायंस कैपिटल (आरसीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्ती के पीछे कई कारक हैं, जो लंबे समय से बने हुए थे।

केंद्रीय बैंक की जांच में यह भी पाया गया कि चूक के अलावा, कंपनी की देनदारियां तय सीमा से तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई थीं। तय मानक के संदर्भ में उसकी पूंजी घटकर नियामकीय सीमा के करीब एक-तिहाई रह गई थी। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कंपनी नेटवर्थ के संदर्भ में दबाव में थी।

आरसीएल अक्टूबर 2019 से अपनी स्थानीय ऋण देयताओं को पूरा करने में विफल रही थी। 31 मार्च 2021 तक ऋणदाताओं और डिबेंचर धारकों का उस पर कुल बकाया 20,103 करोड़ रुपये था।


राज्यों ने सुधारी वित्तीय स्थिति

महामारी संबंधी प्रतिबंधों को हटाने के बाद राज्यों के राजस्व में सुधार हुआ है जिसकी बदौलत राज्यों ने पिछले वर्ष के मुकाबले अपने घाटों को 100 प्रतिशत अंक के बराबर कम किया है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट से सामने आई है।

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी से स्थानीय निकायों को बहुत अधिक धक्का लगा है और उन्हें कार्य करने में स्वायत्तता दी जानी चाहिए।


प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सेंट्रल विस्टा पर केंद्र ने दाखिल किया हलफनामा

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई करेगा. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गठित किए गए आयोग से सवाल कर सकता है कि आखिर इन निर्देशों का कितना पालन हुआ है. इसी मुद्दे पर बीती सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पाया था कि राज्य, आयोग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए अदालत ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो कोर्ट अपनी ओर से स्वतंत्र टास्क फोर्स गठित करेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा (Central Vista)का निर्माण जारी रहने पर भी जवाब मांगा है.


आ रहा चक्रवाती तूफान जवाद, इन राज्यों में मचा सकता है भारी तबाही; IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में मौसम का मूड बदला हुआ है और कहीं बाढ़ से तबाही है तो कहीं ज्वालामुखी फट रहा है. भारत के कई राज्यों में बेमौसम बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है और भविष्यवाणी की है कि 24 घंटों में चक्रवाती तूफान जवाद के मजबूत होने के आसार हैं.

इन राज्यों में तबाही मचा सकता है तूफान
बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) का साया मडराने लगा है. चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पहुंचेगा तूफान
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती संरचना विकसित हो रही है जो शनिवार (4 दिसंबर) तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट तक पहुंच सकती है. इसके बाद यह चक्रवाती तूफान जवाद का रूप ले लेगी. इसको लेकर समुद्री तटों के आसपास रहने वाले मछुआरों को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) की वजह से पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में चार दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और हावड़ा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है


दंग रह जाएंगे जब सामने आएगी नई जनरेशन Mahindra Scorpio, कंपनी ने पूरी तरह बदला लुक

नई दिल्लीः नई जनरेशन Scorpio का बेसब्री से भारत में इंतजार किया जा रहा है और आए दिन ये नई SUV टेस्टिंग के दौरान देखी जा रही है. नई जनरेशन मॉडल को Mahindra ऑटोमोटिव ने पूरी तरह बदल दिया है और नई स्कॉर्पियो (2022 Scorpio) मौजूदा मॉडल से दिखने में लगभग पूरी तरह अलग हो चुकी है. दमदार लुक वाली SUV को कंपनी जानदार अंदाज में पेश करने वाली है. लॉन्च से पहले ही SUV के बाहरी हिस्से की तमाम जानकारी सामने आई है. कंपनी अगले साल बिल्कुल नई स्कॉर्पियो को भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है.

दिखने में नई स्कॉर्पियो काफी दमदार
नई जनरेशन स्कॉर्पियो की काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी है. रैंडर इमेज में SUV के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल दिखी है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है. इससे जुड़े हुए LED हैडलैंप्स भी इसी गिल का हिस्सा नजर आ रहे हैं. दिखने में नई स्कॉर्पियो काफी दमदार है जिसके साथ शार्क फिन एंटीना, पिछले दरवाजे पर लगा स्पॉइलर, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए है. टेस्टिंग के दौरान दिखी SUV पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी, तो बची हुई कुछ जानकारियां सामने नहीं आ पाई हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments