बोकारो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा मोड़ स्थित सास बहू ड्रेसेस कपड़ा दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई. उस समय दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे. दुकान से आग की लपटें बाहर निकलने लगी तो आस पास के दुकानदारों की नजर पड़ी। शोर मचाया तो कई दुकानदार जमा हो गए और सभी आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच दुकान के मालिक को भी सूचना दी गई. दुकानदार ओमप्रकाश और बृजमोहन बीच रास्ते से ही वापस लौटे और दुकान का ताला खोल दिया। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर जरीडीह बाजार स्थित घर जा रहे थे. उन्होंने बिजली के शॉट शर्किट से आग लगने की आशंका जताई. आग से लगभग 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सास बहू दुकान से धुआं निकलते देख बिजली विभाग को जानकारी दी और कनेक्शन कटवाया गया. दुकान मालिक को भी सूचना दी. सभी लोगों के सहयोग से आग को बुझाया जा सका. घटना की जानकारी मिलने पर बोकारो थर्मल पुलिस भी पहुंची और जानकारी ली.