बोकारो // झारखंड
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा से गुरुवार को एक डम्पर गाड़ी संख्या जेएच09एडी 4772 चालक सहित गायब हो गयी थी। गाड़ी के गायब होने की सूचना ओनर को हुई इसके बाद वह अपने स्तर से काफी खोजबीन करने लगा लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं चल सका। अंततः शमीम अंसारी ने इसकी लिखित सूचना बोकारो थर्मल थाना को दी। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त लापता हुए गाड़ी की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद महज 24 घण्टो के अंदर लोकेशन ट्रेस एवं अन्य पुलिसिया तंत्रों की मदद से डंपर गाड़ी को चालक सहित कब्जे में ले लिया गया।
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कथारा से चालक द्वारा डंपर को ले जाया गया था और चालक द्वारा उक्त गाड़ी को जुग्गत भी लगाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उससे पहले हमारी पुलिस टीम में गाड़ी सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी के मालिक सोमेन चटर्जी पुरुलिया के रघुनाथ पुर का रहने वाला है और इसका देखरेख पश्चिम वर्दवान कर मो शमीम कर रहे थे। बोकारो थर्मल पुलिस के 24 घंटे के अंदर उक्त घटना मामले को सुलझा देना अच्छी उपलब्धि कही जा सकती है।