Ranchi: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल जमीन कारोबारी का नाम अनिल है. गोली की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात अपराधियों की पहचान में जुटी हुई.कांके थाना प्रभारी ब्रिज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांके थाना क्षेत्र स्थिति आइटीबीपी कैंप के पास अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है और किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.