Homeसमाचारकुन्नूर नीलगिरि हेलीकाप्टर हादसा: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी हार गए जिंदगी...

कुन्नूर नीलगिरि हेलीकाप्टर हादसा: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी हार गए जिंदगी की जंग, पीएम मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। बीते एक हफ्ते से सेना के एक अस्पताल में उनका इलाज जारी था। जहां उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई थी।


SBI को जन धन और दूसरे खातों पर प्रीमियम सर्विस से हुई 346 करोड़ की कमाई

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जन धन खातों सहित दूसरे बचत अकाउंट से अतिरिक्त सेवाओं के रूप में 2017-18 से अक्टूबर 2021 तक लगभग 346 करोड़ रुपये वसूले हैं। ये वे सर्विस थीं जो बैंक की मुफ्त सेवाओं से परे थीं।


किसानों को मिलेगी यूनिक ID, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में होगी आसानी

देश के किसानों को स्पेशल पहचान पत्र (unique ID) देने की प्रक्रिया में सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार 11.5 करोड़ किसानों में से लगभग साढ़े 5 करोड़ किसानों का डेटाबेस तैयार कर चुकी है, जिन्हें 12 अंकों का पहचान पत्र दिया जाएगा. इस विशिष्ट पहचान पत्र की मदद से किसानों की कई सारी समस्याएं हल हो सकेंगी. इसके माध्यम से किसान केंद्र व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी झंझट के पा सकेंगे. सरकार का यह भी मानना है कि इससे उन्हें किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ेगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments