Homeधनबादकोयलांचलवासियों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह का देखा प्रसारण

कोयलांचलवासियों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह का देखा प्रसारण

धनबाद : देश के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अवस्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के लोकार्पण समारोह को देश विदेश में सनातन धर्म के अनुयायियों ने ने गर्व-उत्साह और श्रद्धा के साथ देखा। इस समारोह में देश के विभिन्न स्थानों पर उपस्थित जन समुदाय ने बड़े-बड़े स्क्रीन, मोबाइल फोन, टीवी के माध्यम से शामिल हुए।

वही कोयलांचल धनबाद में भाजपा विधायक राज सिन्हा और सनातन समर्थकों ने सरायढेला क्षेत्र स्थित मानस मंदिर के प्रांगण में बड़े स्क्रीन पर पूरी तन्मयता और श्रद्धा पूर्वक उपस्थित होकर लोकार्पण समारोह का गवाह बने।

मालूम हो कि श्री काशी विश्वनाथ धाम को मुगल आक्रांताओं ने अपने गंदी नियत और धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से नष्ट करने का असफल प्रयास किया था। जिसके बाद लगभग 400 वर्षों तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार नहीं किया जा सका। जिससे सनातन धर्म समर्थकों में काफी आक्रोश और चिंता देखी जा रही थी।

इस भावना से अवगत होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अथक प्रयास और मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई। जिसके वजह से मजदूरों द्वारा 33 माह की लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद पूर्ण हुआ। जिसके बाद पूरे विश्व के सनातन समर्थकों ने 13 दिसम्बर को लोकार्पण समारोह का भव्य नजारा अपने संसाधनों के माध्यम से देखा।

वही श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही शिव दीपावली का आयोजन विश्व में किया जा रहा है। जिसके तहत महादेव भक्त दीपक जलाकर खुशी का इजहार कर रहे है। यह आयोजन 13 दिसम्बर से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा। विदित रहे कि भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। जिसे समय-समय पर मुगलों, अंग्रेजों और अन्य अक्रांताओं ने लूटने का कार्य किया। उनके कार्यकाल में हजारों मंदिर से कीमती आभूषण व मूर्तियां लुटी तथा ध्वस्त किये गए।

भाजपा सरकार आने के बाद वर्ष 2014 के बाद से सनातन धर्म से जुड़े निशानियां को इकट्ठा किया जा रहा है। वही मुगल शासन काल में ध्वस्त किए गए धार्मिक स्थलों को पुनः स्थापित कर देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज के भावना का सम्मान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments