धनबाद : कोलकाता से भटक कर ट्रेन के माध्यम से एक विवाहिता सोमवार की देर रात धनबाद के कतरास स्टेशन पहुंची। जहां लोगों ने देर रात तक अकेली महिला को प्लेटफार्म पर टहलता देख रेल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कतरास रेल पुलिस ने विवाहिता को अपनी देखरेख में लेकर मामले की पूरी जानकारी ली। बाद में कतरास पुलिस ने उक्त विवाहिता को महिला थाना के सुपुर्द कर दिया। जहां महिला थाना के वरीय पुलिस अधिकारी विवाहिता से पूछताछ कर उनके परिजनों से संपर्क किया है। जिसके बाद महिला के परिजन कोलकाता से धनबाद के लिए रवाना हो गए है।
यह है मामला : कोलकाता निवासी सुमन नामक महिला ने बताया कि उसने वहीं के एक युवक से प्रेम विवाह किया है। जिसके बाद युवक के परिजन उससे दहेज की मांग कर रहे थे। जिसके लिए उसे कोलकाता स्थित मायके भेजा गया। परंतु रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे मारुति वैन में अपहरण करके किसी सुनसान स्थान पर एक कमरे में ले गए। जहां उसे कमरे में बंधक बनाया गया। परंतु मौका मिलते ही विवाहिता वहां से भागने में कामयाब हो गई।
इसके बाद वह हावड़ा स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में सवार हो गई और धनबाद के कतरास स्टेशन पर उतर गई। जहां देर रात तक उसे प्लेटफार्म पर अकेला देख यात्रियों ने रेल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रेल पुलिस ने महिला को अपने कस्टडी में लेकर धनबाद स्थित महिला थाना भेज दिया है। महिला थाना के वरीय अधिकारी महिला के परिजन के आने की इंतजार कर रहे हैं। जिससे कि मामले की पूरी घटना साफ हो सके।