धनबाद : पाथरडीह थाना क्षेत्र के झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर एक कार ने खड़ी बस में टक्कर मार दी है. जिसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार देर रात की गई हैं
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
चासनाला पेट्रोल समीप हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस चासनाला पेट्रोल समीप खड़ी थी. तभी एक अनियंत्रित कार बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस एक पोल में जा टकराई. जबकि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों की स्थिती गंभीर बतायी जा रही है.