Homeसमाचारखबरें अनेक

खबरें अनेक

महीने भर में आठ दौरों से चप्पे-चप्पे को दी सौगात, चुनाव के ऐलान से पहले ही UP में ऐक्शन मोड में मोदी

उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद सक्रिय हैं। बीते एक माह में मोदी ने राज्य के आठ दौरों में प्रदेश के हर कोने में जाकर पूरे राज्य को मथ डाला है। इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों को न केवल तमाम विकास योजनाओं की सौगात दी है, बल्कि आस्था, धर्म, समाज के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता जताई है। मोदी के राज्य के दौरे आगे भी जारी रहेंगे। चुनावी मौसम में मोदी के इस अभियान से विरोधी दलों की रणनीति के लिए दिक्कतें हो सकती है।


नोएडा मे विदेश से आए 5 लोग पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल

नोएडा में विदेश से आए दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को दोनों मरीज को सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इन मरीजों को 12 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। तीन मरीजों का इलाज जारी है। सिंगापुर से दस दिन पहले लौटीं एक महिला और उनकी चार वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित थी।


कांग्रेस ही रहेगी विपक्ष की ‘बॉस’! ममता के बिना सोनिया के घर बड़ी बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और विपक्षी दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इसमें संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में विपक्ष की साझा रणनीति को लेकर चर्चा की गई। हालांकि, बैठक से तृणमूल कांग्रेस नदारद थी। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने मुंबई दौरे के वक्त यह कहा था कि अब कोई यूपीए नहीं है और अब ममता की पार्टी के बिना ही सोनिया की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं की बैठक को संदेश के तौर पर भी देखा जा सकता है।


ITR फाइल से लेकर PF में नॉमिनी जोड़ने तक, इस महीने हर हाल में निपटा लें ये जरूरी काम

साल 2021 का आखिरी महिना चल रहा है. इस महीने में कई महत्वपूर्ण कामों को निपटा लेना जरूरी है. दरअसल, 31 दिसंबर इसकी डेडलाइन है.

दिल्ली: साल 2021 का आखरी महीना चल रहा है. इस महीने के अंत तक आपको कई जरूरी काम हर हाल में निपटाने हैं. अगर आपने निश्चित तारीख के पहले इन कामों को नहीं निपटाया तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 दिसंबर तक कर दें. वहीं EPFO ने भी PF खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ने के लिए इस महीने के आखिर तक का ही समय दिया है. आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से काम हैं जिन्हें आपको इस महीने के आखिर तक निपटा लेने हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है. टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, आपको डेडलाइन से पहले ITR फाइल करने से न केवल पेनल्टी से बचाव होगा, बल्कि और भी कई फायदे होंगे. निर्धारित तिथि से पहले ITR दाखिल नहीं करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है

PF खाताधारकों के लिए नॉमिनी जरूरी

इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO ने सभी PF खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है. EPFO ने नॉमिनी जोड़ने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 तय की है. अगर आपने 31 दिसंबर तक अपने PF अकाउंट में नॉमिनी नहीं जोड़ा तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है. आपको बता दें कि आप आसानी से इस काम को EPFO की साइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.

दरअसल, यह नियम इसलिए बनाया गया है क्योंकि नॉमिनेशन करने से EPF सदस्य की मृत्यु होने पर आसानी से PF का पैसा, इम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) और इम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) का फायदा पाने में मदद मिलती है.


पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई हिस्सों में होगी बारिश, शीतलहर के चलने की भी संभावना

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं। इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 17 दिसंबर से ठंड बढ़ने लगेगी। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर भी


काशी के बाद अब रामनगरी: आज अयोध्या में जुटेंगे भाजपा शासित राज्यों के सीएम, रामलला के दर पर सियासी जमावड़ा

अयोध्या में पहली बार भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बुधवार को एक साथ रामलला के दर्शन करेंगे। देश में इस समय 11 राज्यों में भाजपा की सरकार है। देश के विभिन्न प्रांतों के मुख्यमंत्रियों का अयोध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे। तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस के अफसर दिन भर जुटे रहे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद आज अयोध्या में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भ्रमण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। अफसरों की टीम ने हवाई पट्टी, पंचशील होटल, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, राम जन्मभूमि परिसर की व्यवस्था को देखा। 

अफसरों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाय। बताया गया कि महानुभावों का संभावित आगमन बुधवार को अयोध्या हवाई पट्टी पर दोपहर के आसपास होगा। इसके बाद बाईपास स्थित होटल जाएंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ी, सरयू घाट, राम की पैड़ी और वहां से लौटकर श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन व दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल पहुंचेंगे। फिर लखनऊ आदि के लिए प्रस्थान प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में कहीं भी मीडिया से वार्ता या संवाद नहीं है।

अपर मुख्य सचिव सूचना, अपर मुख्य सचिव गृह व कमिश्नर एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, डीएम, एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के साथ अन्य मुख्यमंत्री महानुभावों को विशेष व हाई सुरक्षा प्राप्त है। उनके साथ स्थानीय सुरक्षा के साथ-साथ उनके ही सुरक्षा कर्मी आ रहे हैं। इनके कार्यक्रमों के कवरेज करने के लिए सूचना विभाग उत्तर प्रदेश व एएनआई आदि की टीम आ रही है, जो आवश्यकतानुसार आवश्यक फोटोग्राफ  व सूचनाओं को सोशल मीडिया, व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराएगी और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन व सूचना विभाग से फोटो आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments