बोकारो स्टील प्लांट में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
बोकारो :-सेल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत कुल 20 अधिकारियों का अंतर विभागीय तबादला की है। स्थानांतरण की सूची में सहायक प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल है। इन्हें जल्द से जल्द अपने नये विभाग में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.
काैन कहां गया
एसएमएस-दो सीसीएस विभाग के महाप्रबंधक खुर्शीद आलम को जीएम इंचार्ज बनाते हुए एसीवीएस विभाग भेजा गया है. बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक राणा प्रताप ठाकुर को एसएमएस-दो सीसीएस से सामान्य अनुरक्षण विभाग, महाप्रबंधक सीएंडए प्रभाकर श्रवण कुमार को कोक-अवन विभाग, महाप्रबंधक प्रभात रंजन को सीआरएम तीन से सामग्री-प्रबंधन विभाग, महाप्रबंधक प्रसनजीत कुमार ठाकुर को कोक-अवन से सामग्री-प्रबंधन विभाग, महाप्रबंधक शिशिर कुमार सिन्हा को सीएंडए से सीएंडआइटी विभाग, महाप्रबंधक आनंद प्रकाश यादव को हॉट स्ट्रीप मिल से ईटीएल विभाग, उप महाप्रबंधक दीनानाथ मंडल को सीएंडआइटी से कांट्रेक्ट सेल गैर संकार्य विभाग, उप महाप्रबंधक तापस कुमार को आरएमएचपी से सामग्री-प्रबंधन विभाग में भेजा गया है।
एटीएम से फ्रॉड से बचने के लिये ओटीपी का करे इस्तेमाल:एसबीआई
धनबाद:-अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं, तो ये आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों को बैंक फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट दिया है। बैंक ने एटीएम से जुड़े फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है। सबसे बड़ी सरकारी बैंक ने अलर्ट के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और आफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ग्राहकों तक अपनी बात पहुंचाई है। बैंक ने कहा कि अगर एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचना है तो ओटीपी आधारित ट्रांजैक्शन पर फोकस करें। भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एसबीआई एटीएम पर लेनदेन के लिए बैंक का ओटीपी आधारित नगद निकासी सिस्टम धोखेबाजों के खिलाफ एक टीकाकरण है। धोखाधड़ी से ग्राहकों की रक्षा करना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बाघमारा:नववर्ष में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
धनबाद
कतरास :-नये साल का जश्न मनाने के दौरान जयरामडीह पिनलगढि़या के युवक ने हथियार लहराते हुए फायरिग की गई थी. युवक ने इसका वीडियो भी वायरल किया था.पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक मुकेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया।