Homeसमाचारखबरें अनेक

खबरें अनेक

यूपी चुनाव: मुस्लिम और जाट बहुल ग्रामीण इलाकों में बंपर वोटिंग, शहर रहे पीछे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले राउंड में 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई है और कुल 62 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में वोटिंग के इतिहास को देखते हुए यह आंकड़ा काफी अच्छा है। लेकिन इसमें जिला और विधानसभा वार बड़ा अंतर देखने को मिलता है। गाजियाबाद जैसे शहर में वोटिंग का प्रतिशत सबसे कम 55 फीसदी ही रहा है, जबकि शामली में यह आंकड़ा 69.42 फीसदी तक पहुंच गया। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर अलग-अलग कयास भी राजनीतिक जानकारों की ओर से लगाए जा रहे हैं। खासतौर पर मुस्लिम एवं जाट बहुल और ग्रामीण इलाकों में बढ़े वोट प्रतिशत को भाजपा के लिहाज से चिंताजनक माना जा सकता है। 


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: खतरनाक स्टंट,रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट

अभी तक आप ने प्रेमी-प्रेमिका या अन्य मांगों को लेकर पोल व टंकी पर चढ़ने का मामला तो सुना होगा पर उत्तराखंड में एक नया मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल उत्तराखंड के रुद्रपुर के आम आदमी प्रत्याशी ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नया हथकंडा अपनाया। आप प्रत्याशी नंदलाल वोट मांगने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। नंदलाल करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करते रहे। खंभे से आप की प्राथमिकताएं गिनाते रहे। आप प्रत्याशी नंदलाल अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के लिए किए गए वादों के बारे में जनता को बताने लगे। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली समेत सभी संकल्पों को पूरा करेंगे।


बाइडेन ने की अमेरिकी नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील, कहा- बिगड़ सकते हैं हालात

बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों को मॉस्को के सात बड़े संघर्ष को लेकर चेतावनी दी है. NBC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी नागरिकों को निकल जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया की बड़ी सेनाओं में से एक का सामना कर रहे हैं. यह बहुत अलग स्थिति है और हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं.’ अमेरिका समेत कई देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण की स्थिति में रूस पर पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी है.


अल्मोड़ा और कासगंज में पीएम मोदी की रैली आज

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार 11 फरवरी को उत्तराखंड में पीएम मोदी रैली करेंगे. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘यूपी, उत्तराखंड और गोवा के लोगों का आज के स्नेह के लिए धन्यवाद. कल, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और कासगंज में रैली को संबोधित करेंगे.’ भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, पीएम अल्मोड़ा में दोपहर 12 बजे और कासगंज में दोपहर 2.25 बजे रैली में शामिल होंगे.


उत्तराखंड पहुंचेंगे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

सीएम सरमा शुक्रवार को चुनावी राज्य उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. हाल ही में सीएम सरमा ने मणिपुर का भी दौरा किया था, जहां उन्होंने पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की थी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments