खूंटी के तपकरा में पंकज चौधरी की एक समुदाय विशेष के द्वारा मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी गई लेकिन प्रशासन और सरकार कई दिनों से इस घटना को दबाने और छुपाने का प्रयास कर रही है.
पंकज की हत्या पुलिस थाने से महज कुछ दूर पर कर दी गई,पंकज एक सामान्य मजदूर थे जिनके दो दिव्यांग बच्चे हैं.
शर्मनाक है कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों में राजनीति करने के लिए तत्पर रहती है लेकिन खुद के झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर चुप्पी साधे हुए है.
भाजपा मांग करती है कि सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई हो,साथ ही जिम्मेदार अधिकारियोंपर भी कार्रवाई हो.
खूंटी में मॉब लिंचिंग में मारे गए पंकज चौधरी के प्रति हमारी संवेदनाएं है!
हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई के साथ साथ राज्य सरकार पंकज के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को अविलंब सरकारी नौकरी दे अन्यथा पार्टी पूरे प्रदेशभर में जोरदार आंदोलन करने को विवश होगी.