Patna: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त घाट पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने गंगा नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों को खंगालने में जुटी है