पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को “आने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी की अस्वीकृति” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और “परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने” का अनुरोध किया है.
ममता ने लिखा, “आगामी गणतंत्र दिवस परेड से पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को अचानक बाहर करने के भारत सरकार के निर्णय से मुझे गहरा धक्का लगा है और मैं आहत हूं. यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण या औचित्य के खारिज कर दिया गया.”
टिकट नहीं मिलने से निराश अलीगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ में रविवार को करीब 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर खलबली मच गई। यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।