नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस को लेकर सेना की तैयारियां जोरों पर हैं। वायुसेना, थलसेना और नौसेना के 75 विमानों का गणतंत्र दिवस परेड को लेकर राजपथ पर होने वाला अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा। इसकी जानकारी वायु सेना प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने दी।
उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत खास तैयारियां की गई हैं। गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर राजपथ पर पांच राफेल विमान करतब दिखाने के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा नौसेना के मिग-29के और पी-8आई सर्विलांस विमान उड़ान भरेंगे। 17 जगुआर विमान अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष की आकृति बनाते हुए गगन में दिखेंगे।