झारखंड – रांची : गिरफ्तार निवेश पोद्दार और अन्य लोगों का PLFI से कोई संबंध नहीं। यह कहना है पार्टी सुप्रीमो दिनेश गोप का। इस संबंध में रविवार को एक प्रेस बयान जारी किया गया है। सुप्रीमो दिनेश गोप ने कहा… “निवेश पोद्दार एवं अन्य लोगों का पार्टी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं। बेवजह का पार्टी में घसीटा जा रहा है। बरामद गाड़ी और 72 लाख रुपये उनका अपना है। कोई कारोबारी हो सकता है। हो सकता है ठगी का काम करता है। कहीं किसी को ठगा होगा। बेवजह मीडियाबाजी कर निवेश को हीरो बनाया जा रहा है। बंगलादेशी लड़की अंजली उर्फ फातिमा का PLFI सुप्रीमो से कोई संबंध नहीं है।