गोमिया (बोकारो) : गोमिया थाना क्षेत्र के गैरवाडीह ग्राम के एक घर में मां और बेटी का शव फंदे पर झूलता मिला है. सुबह जह आसपास के लोग महिला के घर से गुजर रहे थे तो देखा कि लक्ष्मी देवी फंदे में झूली हुई है. लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो बेटी भी फंदे पर झूल मिली. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी.
मां घर के बरामदे में और बेटी अंदर कमरे में फंदे पर झूलती मिली
जानकारी के मुताबिक महिला स्वर्गीय खेमन यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष है. वहीं उसकी बेटी पम्मी कुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष की बतायी जा रही है. मां घर के बरामदे में और बेटी अंदर कमरे में फंदे पर झूलती हुई मिली. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात दोनों मां बेटी ठीक-ठाक थी. उसकी तीन बेटियां हैं जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक पुत्र है, राजू यादव जो बाहर काम करने गया है
पुलिस जांच में जुटी
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी. फिलहाल पुलिस इस मामले में बोलने से परहेज कर रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.