Ranchi: राजधानी रांची में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस नए सिरे से पहल कर रही है. रांची पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि यदि घर से बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दें. ताकि पुलिस आपके घर की सुरक्षा कर सकें. अक्सर देखा जाता है कि पर्व त्योहार के समय चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए रांची पुलिस यह कदम उठाई है. इसके तहत शहर से बाहर जाने वाले लोग पुलिस को सूचना देकर जाएं कि वह कितने दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं. वापस न आने तक थाने से पुलिसकर्मी घर की रखवाली करेंगे. इसके लिए थानेदार को निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालो लोगों में इसका भय होगा और जिस इलाके में पुलिस गश्त करेगी उस इलाके में चोर नहीं घुसेंगे. आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. शहर में चोरी और छीना-झपटी की वारदातें करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं और रात को चोरी कर रहे हैं. सुबह मकानों की रेकी करते हैं.
हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाएं
केस 1 : 10 जनवरी 2022 की रात को डोरंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गैस कटर से न्यू सोनी ज्वेलर्स दुकान में चोरी कर कुल 62 लाख जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे.
केस 2 : 11 जनवरी 2022 की रात को तीन अपराधियों ने पुलिस की बाइक छीन कर फरार हो गये थे.
केस 3 : 8 नवंबर 2021 को सदर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क मोहल्ले में चोरों ने एक साथ 6 घरों में हाथ साफ कर लिया था. नौ चोर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. चोर आभूषण से लेकर लैपटॉप तक उठा कर ले गए थे.
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा-पुलिस
रांची पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. किसी भी हाल में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों ने हाल के दिनों में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है लेकिन पुलिस उस पर नकेल कसने में कामयाब रही है. रांची पुलिस ने कहा कि आने वाले समय में भी अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करते रहेगी.