रांची// चान्हो में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सेल की मदद से घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है, अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।