Homeझारखंडजमशेदपुर में कत्ल के बाद शव को बैग में लेकर घूमता रहा...

जमशेदपुर में कत्ल के बाद शव को बैग में लेकर घूमता रहा आरोपी, परिजनों को वीडियो कॉल कर दिखाया

जमशेदपुर झारखंड के जमशेदपुर से दिल दहलाने वाली घटनासामने आयी है,अमूमन मर्डर करने के बाद आरोपी फरार हो जाते है. घटना स्थल पर ही शव को अमुमन छोड़ देते है. मगर झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें मर्डर करने के बाद आरोपी शव को एक बैग में डालकर शहर घूम रहा था. इतना ही नहीं, जिसका मर्डर कर रहा था उसके परिजनों को वीडियो कॉल करके मर्डर की घटना को दिखाया. वीडियो कॉल देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पुरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी को बैग के साथ अरेस्ट कर लिया. बैग से ही शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अबतक मिली जानकारी के अनुसार साकची थाना अंतर्गत काशीडीह काली मंदिर के पास रहने बाले धर्मेंद्र सिंह की हत्या, उनसे ही अक्सर ब्याज पर पैसा लेने वाले विश्वजीत प्रधान ने किया है, ऐसा आरोप है. आरोपी टाटा स्टील के LD 3 डिपार्टमेंट का कर्मचारी है. हत्या करने से पहले उसने धर्मेंद्र के बेटे गोलू को जान से मारने की धमकी दी थी और 50 लाख रुपए देने की मांग की थी.कदमा पुलिस ने आरोपी को कदमा मैरीन ड्राइव से गुरूवार को गिरफ्तार किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक आरोपी ने हत्या क्यों की, कैसे की इसकी जानकारी नहीं दे सका है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments