Homeझारखंडजिला जन सम्पर्क कार्यालय सूचना भवन, बोकारो

जिला जन सम्पर्क कार्यालय सूचना भवन, बोकारो

■ हेल्थ एंड वेलनेस के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में माह मार्च के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सी0एच0ओ0) एच0डब्लयू0सी0 चकुलिया को प्रथम पुरस्कार एवं एच0डब्लयू0सी0 चांदो को रनरअप पुरस्कार दिया गया

■ उप विकास आयुक्त श्री प्रसाद ने दोनों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया

■ जिला के 86 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा- डॉ एन पी सिंह….

बोकारो :- आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को हेल्थ एण्ड वेलनेस के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में माह मार्च के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सी0एच0ओ0) एच0डब्लयू0सी0 चकुलिया के डॉ गोलोरिया लकडा को प्रथम पुरस्कार एवं एच0डब्लयू0सी0 चांदो के डॉ निलिमा कुजूर को रनरअप पुरस्कार दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त श्री प्रसाद ने दोनों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह से और मेहनत से काम करें ताकि राज्य स्तर पर आप चुने जाएं।

■ जिला के 86 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा-
नोडल पदा0 एच0डब्लयू0सी0 डा0 एन0पी0सिंह सभी को बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2021 तक पखवारा के रूप में मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत बोकारो जिला के 86 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार पाठक ने जिले के सभी सी0एच0ओ0 कर्मियों को प्रत्येक माह इसी तरह का पुरस्कार दिया जायेगा, जो अच्छा कार्य करेंगे।

पुरस्कार वितरण के दौरान सिविल सर्जन डा0 अशोक कुमार पाठक, नोडल पदाधिकारी एच.डब्लयू.सी., डा. एन.पी.सिंह, प्रोग्राम समन्वय जपायगो डा0 श्रद्धा, स्वास्थ्य विभाग के डी0डी0एम श्रीमती कंचन कुमारी, डी0पी0ए0 सुश्री आरती कुमारी मिश्रा, जिला परामर्शी मो0 असलम व असीम कुमार आदि उपस्थित थे। ## टीम पीआरडी, बोकारो##

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments