दुमका, संथाल परगना महाविद्यालय परिसर में आदिवासी छात्र संगठन ने बैठक आयोजित की। बैठक विगत 19 सितंबर को आयोजित जेपीएससी परीक्षा में धांधली होने का विरोध किया। परीक्षा में लगातार सफल छात्रों का रोल नंबर प्रकाशित होने से छात्र का कहना है कि परीक्षा में गलत तरीका से छात्र-छात्राओं उतीर्ण और योग्य छात्रों को नौकरी से वंचित करने का एक साजिश करार दिया हैं। छात्र संगठन ने रोष जताते हुए इस परीक्षा को रद्द करने का मांग सरकार से किया है।
इस तरह का धांधली नही हो इसको लेकर जेपीएससी अध्यक्ष को भी हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री से परीक्षाफल रद्द करने का मांग किया है। परीक्षाफल रद्द नहीं करने के स्थिति में छात्र संगठन पुरजोर विरोध प्रदर्शन करने और चक्का जाम कर उग्र आंदोलन का भी चेतावनी दिया है। छात्रों में सिधोर हांसदा, श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बस्की, मोहन सोरेन, मंगल सोरेन, सोमाय सोरेन, रोली किस्कू, नथानियाल किस्कू आदि उपस्थित थे।