Homeरांचीझारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 774 किलोमीटर बनेगी सड़कें, जल्द...

झारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 774 किलोमीटर बनेगी सड़कें, जल्द फाइनल होगा टेंडर

Ranchi: झारखंड के अति नक्सल प्रभावित जिलों में 774.42 किमी रोड निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर फाइनल कर दिया जायेगा. चतरा, लोहरदगा, गढ़वा, लातेहार, प.सिंहभूम, खूंटी जिलों में सड़कें बनायी जायेंगी. झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. सभी सड़कों के निर्माण के लिए तकनीकी बिड खुला है. अगले एक सप्ताह में संवेदकों को काम भी दे दिया जायेगा. सिर्फ दो रोड ऐसे रह जायेंगे जहां रि-टेँडर करना पड़ेगा. इनमें ठेकेदारों ने बिड नहीं भरा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी झारखंड में आरसीपीईडब्लूई योजना से स्वीकृत सड़क व पुल निर्माण की स्थिति की जानकारी ली थी.

28 अक्टूबर को ही इन योजनाओं की मंजूरी केंद्र ने दी थी. पहले चरण 125 रोड व 71 ब्रिज निर्माण किया जायेगा. 765 करोड़ इस पर खर्च किए जायेंगे. दूसरे चरण में झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 58 रोड व 26 ब्रिज निर्माण की भी स्वीकृति मिली है, जिसमें 361 किमी रोड बनेगा. 271 करोड़ की लागत आयेगी. इन सड़कों के निर्माण के लिए बाद में टेंडर होगा.

मार्च 23 तक पूरी होगी योजना

झारखंड में आरसीपीडब्लूई योजना के तहत अति उग्रवाद प्रभावित जिलों में 12 माह में सभी 774 किमी रोड निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. मार्च 2023 तक योजना पूरी करने की शर्त पर संवेदकों को काम अलॉट किया जायेगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने भी यह जानकारी लेना चाहा है कि ब्रिज निर्माण के लिए क्या योजना है जिससे बाद में कोई तकनीकी अड़चन न आये. केंद्र ने स्पष्ट किया है कि योजना लेने के पहले यह सुनिश्चित करें कि काम में बेवजह की देरी न हो. काम आवंटित होने के 72 दिन बाद हर हाल में कार्य शुरू करने का लक्ष्य दिया गया है. पूरी रिपोर्ट भी ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments