Homeरांचीझारखंड, बिहार में हल्के बारिश के आसार, बढ़ सकती है ठंड

झारखंड, बिहार में हल्के बारिश के आसार, बढ़ सकती है ठंड

Ranchi: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड, बिहार, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों पर है. बारिश के वजह से झारखंड और बिहार में ठंड बढ़ने के आसार है.

झारखंड में ठंड का असर जारी है. राजधानी का तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले फिर नीचे गिरा. मौसम केंद्र के अनुसार 10 फरवरी को राज्य के कई जिलों (उत्तरी और मध्यम भाग) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 11 फरवरी से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. बता दें कि मौसम में बदलाव बुधवार को देर शाम हुआ और रात में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई

बिहार में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों (पटना समेत) में हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में छाए रहेंगे कोहरे

पर्वतीय राज्यों  से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में भी मौसम करवट लेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 10 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे सप्ताह सुबह-शाम कोहरा देखने को मिलेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा.

बारिश या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments