रांची :-डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के पढ़ाएं हुए 100 छात्रों ने जेपीएससी का पीटी परीक्षा पास कर लिया है. मंगलवार को कई छात्रों ने विकास चंद्र को फोन कर इसकी जानकारी दी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह मेंस भी क्लियर कर लेंगे. विकास चंद्र ने ऑनलाइन क्लास लेकर और वीडियो बनाकर यूट्यूब में डाला था. वीडियो देखकर और ऑनलाइन क्लास की मदद से सैकड़ों छात्रों को इससे काफी मदद मिली. छात्रों को कई विषयों पर डाउट था लेकिन विकास चंद्र से क्लास लेने के बाद उनका डाउट क्लियर हो गया और उन्हें परीक्षा में इसका भरपूर मदद मिल पाया. विकास चंद्र रांची में सदर डीएसपी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं. रांची सदर डीएसपी रहने के दौरान विकास चंद्र कई कॉलेजों में जाकर कभी-कभी छात्रों को पढ़ाने का काम करते थे.