रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड कचरा डंप के पास सड़क हादसा में रातू हुरहुरी निवासी मुस्लेक अंसारी की मौत हो गयी, घटना गुरुवार कि रात 9 बजे की बताई जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्मार्टम के लिए रिम्स पहुंचाया। वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है।