New Delhi: रोजाना मिल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी से ऐसा लग रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही खत्म होने वाली है. तीसरी लहर शुरू होने के बाद रविवार को रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख से कम रही है. रविवार को 24 घंटे मं 83084 संक्रमित मिले. शनिवार की तुलना में करीब 24000 हजार संक्रमित कम हैं. शनिवार को मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 1,07,474 रही थी. रविवार को 24 घंटे में 1,98,737 मरीज ठीक हुए और 893 लोगों की मौत हुई है. नये संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या रहने से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.देश में अब तक कुल 4.22 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें 4.06 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य केरल है. हालांकि, केरल में भी मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है, मगर देश के अन्य राज्यों की तुलना में यहां अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को केरल में 26,729 संक्रमित मिले हैं. इससे एक दिन पूर्व शनिवार को 33,538 संक्रमित मिले थे. देश में फिलहाल केरल एकमात्र राज्य है जहां रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या दस हजार से अधिक है
देश के अन्य अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु व मध्य प्रदेश हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,666 व कर्नाटक में 8,425 संक्रमित मिले हैं. इसी तरह तमिलनाडु में 6,120 व मध्य प्रदेश में
5,171 संक्रमित मिले हैं.