Homeदुमकादुल्हन की तरह सजाया गया है खूंटाबांध तालाब,छठव्रतियों की सुविधा का रखा...

दुल्हन की तरह सजाया गया है खूंटाबांध तालाब,छठव्रतियों की सुविधा का रखा गया है बिशेष ध्यान

Dumka
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर खूंटाबाँध छठ पूजा समिति द्वारा तैयारीयों पूरी कर ली गयी है। समिति द्वारा खूंटाबाँध तालाब में 61 वें छठ महापर्व के आयोजन को लेकर भव्य एवं आकर्षक तैयारी की गई है। खूंटाबाँध तालाब को पूरे दुल्हन की तरह सजाया गया है। चंदननगर, रामपुरहाट और स्थानीय विद्युत एजेंसी के कारीगरों द्वारा तैयार आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ तीन मुख्य प्रवेश द्वार और कोलकाता के कारीगर द्वारा तैयार करीब 1200 फ़ीट में बना ट्रस्ट पैसेज इस बार खास होगा। साथ ही तालाब के बीच में भगवान सूर्य की भव्य प्रतिमा होगी। दो सभापति भवन बनाये गए है जहाँ निशुल्क दूध, दातुन, घी, गंगाजल एवं अगरबत्ती का वितरण किया जाएगा। समिति द्वारा छठव्रतियों की सुविधा का तमाम ख्याल रखा गया। छठ घाट का रंग-रोगन एवं सफाई कर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है। बुधवार की शाम भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए भव्य एवं आकर्षक मंच बनाया गया है जो आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त विद्युत सज्जा से सुसज्जित होगी। समिति द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो नाव में चार गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है जो पूजा के दौरान सक्रिय रहेंगे। समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार लाल ने कहा कि पूजा के आयोजन से जुड़े सभी एजेंसी और सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण एवं सामूहिक प्रयास से खूँटाबाँध तालाब में छठ महापर्व के सफल आयोजन को लेकर समिति तत्पर है। सचिव अशोक राउत ने कहा कि दुमका की सम्मानित जनता और श्रद्धालुओं के सहयोग से खूँटाबाँध तालाब में पिछले छह दशकों से छठ पूजा का सफल आयोजन होता आया है और इस बार भी दुमका की जनता से छठ महापर्व के सफल आयोजन को लेकर सहयोग की अपील करता हूँ ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी छठव्रती आपस में बेहतर सामंजस्य बनाकर घाट पर डाला और सूप रखने में समिति का सहयोग करेंगे। सचिव राउत ने कहा कि समिति के सभी सदस्य पूजा के सफल आयोजन को लेकर तत्पर और मुस्तैद रहेंगे। पूजा के सफल आयोजन में समिति सदस्यों के अलावा जय श्री साउंड, जय गुरु साउंड, मुन्ना लाइट, राजू लाइट, अमित लाइट, कमलेश लाइट, नाहिर लाइट, चक्रवर्ती डेकोरेटर, बापन, दाता डेकोरेटर और स्थानीय मूर्तिकार रवि पाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments