भारी मात्रा में शराब जप्त
थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा को मिली बड़ी सफलता
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खरनी पंचायत स्थिति चुटयारो ग्राम में अभय सिंह चौधरी के पोल्ट्री फार्म में अवैध शराब रखा हुआ है वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार एक छापामारी दल गठन किया गया छापामारी दल में थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह कामेश्वर महतो एवं रात्रि गश्ती पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह तथा साथ में सशस्त्र बल के अवैध शराब नारकोटिक पदार्थ के विरुद्ध छापामारी की गई जिसमें सूची जप्ती सूची के अनुसार एक एंपोरियम ब्लू बोतल दो रॉयल स्टेज बोतल कुल 264 बोतल शराब 99 लीटर शराब जपत किया गया गिरफ्तारी किसी की नहीं हो पाई बरवाअडा थाना केस नंबर 63/21 दर्ज कर ली गई है और अभय सिंह चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है