Homeझारखंडधनबाद बरवाअड़ा

धनबाद बरवाअड़ा

भारी मात्रा में शराब जप्त

थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा को मिली बड़ी सफलता

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खरनी पंचायत स्थिति चुटयारो ग्राम में अभय सिंह चौधरी के पोल्ट्री फार्म में अवैध शराब रखा हुआ है वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार एक छापामारी दल गठन किया गया छापामारी दल में थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह कामेश्वर महतो एवं रात्रि गश्ती पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह तथा साथ में सशस्त्र बल के अवैध शराब नारकोटिक पदार्थ के विरुद्ध छापामारी की गई जिसमें सूची जप्ती सूची के अनुसार एक एंपोरियम ब्लू बोतल दो रॉयल स्टेज बोतल कुल 264 बोतल शराब 99 लीटर शराब जपत किया गया गिरफ्तारी किसी की नहीं हो पाई बरवाअडा थाना केस नंबर 63/21 दर्ज कर ली गई है और अभय सिंह चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments