जब करोड़ो की बिजली चोरी होती है तो इसके जिम्मेवार कौन है?
रांची :-बिजली चोरी करने वालों को अब सर्तक होने की जरूरत है. जेबीवीएनएल मुख्यालय इसके लिए सिस्टम डेवलप कर रहा है. वहीं धनबाद में इसके लिए अलग से तैयारी की जा रही है. धनबाद के अलग अलग प्रखंडों में बिजली चोरी कम करने के लिए केबलिंग की तैयारी की जा रही है.
हर महीने साढ़े सात करोड़ की बिजली चोरी
जिला में हर महीने लगभग साढ़े सात करोड़ की बिजली चोरी होती है. वासेपुर, नया बाजार, पांडरपाल, तेनुघाट, झरिया, लोयाबाद, कतरास, मनइटांड, झरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी की जा रही है.ऐसे में निगम एलटी तारों को बदल केबल करने जा रहा है. इसके साथ ही धनबाद के अलग अलग हिस्सों में जर्जर बिजली तार बदलने की तैयारी भी की जा रही है. जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो.इधर धनबाद के लोगो ने सवाल खड़ा किया है कि जब जिले से करोड़ो की बिजली चोरी होती है तो आखिर इसके जिम्मेवार कौन है?