राँची। नगड़ी टिकरा निवासी शिक्षाविद् ईश्वर महतो की पोती सह किसान अशोक महतो की पुत्री 23 वर्षीय शारदा देवी को मौत इसके ससुराल सोनाहातू दुलमी में आज अचानक हो गया । मृतक शारदा देवी परिजनों के अनुसार ससुराल वालो जहर देकर मारने का आरोप लगाकर सोनाहातू थाना में ससुराल के विरोध में प्रथामिकी दर्ज कराई है मिली जानकारी के अनुसार ठीक पांच महिना पहले शारदा का शादी दुलमी में हुआ था