Homeबिहारनवादा में नक्सली कमांडर के सहयोगी सहदेव यादव के घर पर NIA...

नवादा में नक्सली कमांडर के सहयोगी सहदेव यादव के घर पर NIA ने की छापेमारी

Nawada : जिले के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के सहयोगी सहदेव यादव के घर शुक्रवार रात को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी की है. इस दौरान संपत बीघा में छापामारी की गई . 4 घंटे तक एनआईए ने घर को खंगाला.

लालो यादव के घर को डायनमाइट से उड़ाया था

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय समेत सिरदला, रजौली, मेसकौर थाना की पुलिस मौजूद रही. गौरतलब है कि हार्डकोर नक्सली सहदेव यादव पर कई मामले दर्ज हैं. खरौंध टोला के सहदेव यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. इसने वर्ष 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डायनमाइट से उड़ा दिया गया था.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments