बिहार
खगरिया – खबर बिहार पुलिस से जुड़ी हुी है जहां खगड़िया में एक दारोगाजी शराब के चक्कर में फंस गये और उन्हें अपने ही थाना की पुलिस जेल भेजने की तैयार कर रही है।मामला खगड़िया के गोगरी थाना कै है जहां के दारोेगा अरूम कुमार झा नशे की हालत में महिला उत्पीड़ने की शिकार महिला से उलझा गए जिसके बाद उस महिला ने इसकी शिकायत जिले के एसपी अमितेश कुमार से कर दी जिसके बाद मामला एसपी ने संज्ञान लेते हुए सीनियर अधिकारी को मौके पर भेजकर तुंरत जांच करवाई।
एसपी के आदेश पर गोगरीDSP मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की और दारोगा आरूण कुमरा झा मेडिकल कराया गया तो दारोगा नशा में पाया गया जिसके बाद दारोगा अरूण कुमार झा के खिलाफ उन्ही के थाना में केस दर्ज किया गया है और अब दारोगाजी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल इस समय जहरीली शराब के सेवन से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है जिसके बाद सीएम और पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी एसपी को शराबबंदी को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है।इसके बाद पुलिस अधिकारी अपने विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को लेकर भी सख्त हो गयें हैं।इसी सिलसिले में खगड़िया में एसपी ने गगोरी थाना के दारोगा अरूण कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने का निर्देश दिया है।
वहीं एसपी के आदेश पर हो रही कार्रवाई को लेकर आरोपी दारोगा अरूण कुमार झा ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।