लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपा और निषाद पार्टी के बीच सीटों का फैसला हो गया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी यूपी में भाजपा के साथ गठबंधन में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि वह किन जिलों में और कौन सी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी इसका फैसला कल यानी सोमवार को दिल्ली में भाजपा हाईकमान के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा. बता दें कि पिछले काफी दिनों से सीटों के बंटवारे को लेकर निषाद पार्टी और भाजपा के बीच खींचतान मची हुई थी.