Homeरांचीनेतरहाट आवासीय विद्यालय में संविदा के आधार पर चार विषयों के पांच...

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में संविदा के आधार पर चार विषयों के पांच शिक्षकों की होगी नियुक्ति, नोटिफिकेशन जारी

Ranchi : नेतरहाट आवासीय विद्यालय इंटरव्यू के आधार पर चार विषयों के 5 शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा के आधार पर होगी. शिक्षकों की नियुक्ति 11 महीनों के लिए की जाएगी. इसके बाद स्कूल में आवश्यकता और शिक्षकों के परफॉर्मेंस के आधार पर संविदा की अवधि बढ़ाई जा सकती है. विद्यालय की ओर से नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी किया गया है. साथ ही नियम व शर्तें भी बताया गया है. विद्यालय की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इंग्लिश के दो, संस्कृत के एक, सोशल साइंस के एक और हिंदी के एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी.

इन शिक्षकों को एकमुश्त 35,750 रुपये बतौर वेतन दिया जाएगा. संबंधित विषय में 55 फ़ीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर डिग्रीधारी और बीएड किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से विद्यालय प्रबंधन उम्मीद करता है कि उनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन की बेसिक जानकारी हो साथ ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो.

विज्ञापन के अनुसार उक्त विषयों के लिए शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. यह साक्षात्कार नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्राचार्य के दफ्तर में लिया जाएगा. विभिन्न विषयों के लिए इंटरव्यू की टाइमिंग और शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के टाइमिंग भी बताई गई है. इंटरव्यू में शामिल होने वाले किसी भी उम्मीदवार को टीए-डीए नहीं दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को रेजिडेंशियल सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा तभी मिल पाएगी जब शिक्षकों का आवास खाली होगा.नोटिफिकेशन के अनुसार इंग्लिश के 2 पदों के लिए साक्षात्कार 26 फरवरी को लिया जाएगा. उम्मीदवार सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से शाम 5:30 बजे तक इंटरव्यू लिया जाएगा. इसी तरह संस्कृत के एक पद के लिए 26 फरवरी को ही साक्षात्कार होगा. इंग्लिश विषय के शेड्यूल के अनुसार ही संस्कृत विषय के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. सोशल साइंस और हिंदी विषय के लिए 27 फरवरी को साक्षात्कार लिया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार सुबह 8:30 से 9:15 के बीच रजिस्ट्रेशन कराएंगे और उनका साक्षात्कार दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments