उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आज जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद है।
प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा। यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा। जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया