चंद्रपुरा (बोकारो): झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास महतो ने कहा है पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार को जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराना चाहिए. वे चंद्रपुरा के स्टेशन रोड में चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. विकास ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत के प्रति गंभीर नहीं है. पंचायतों को जो हक मिलने चाहिए थे नहीं मिले हैं. पंचायतों के अधिकार का दायरा बढ़ाना चाहिए. मौके पर चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नकुल महतो ,सचिव विद्यानंद नंद कुली यार, मंजू देवी अनुग्रह सिंह ,सुदर्शन दास ,प्रवीण पांडे, प्रभु दयाल सिंह, हीरालाल टू डू, गोपाल महतो रति पंडित सहित कई लोग थे.