Homeझारखंडपटमदा में भाजपाईयों ने समर्पण दिवस के रूप में मनायी पंडित दीनदयाल...

पटमदा में भाजपाईयों ने समर्पण दिवस के रूप में मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Patamda : भाजपा के पटमदा मंडल कार्यालय में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पटमदा मंडल के अध्यक्ष मंटू चरण दत्त एवं सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी. जमशेदपुर महानगर जिला कार्यसमिति सदस्य शरत सिंह सरदार ने दीनदयाल जी के आदर्श एवं उनके बताये गये मार्ग पर तथा अंत्योदय पर कार्य करते रहने का आह्वान किया.
मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त ने दीनदयाल उपाध्‍याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों को आत्मसात करने की अपील की. तत्पश्चात भाजपा के माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम के तहत कई कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मोबाईल से ऑनलाइन के माध्यम से पार्टी के लिए डोनेशन किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से वीरेंद्र प्रताप सिंह, इन्द्रनारायण महतो, कृष्णपद सिंह, संतोष सिंह, तपन तंतुबाय, बिमल रजक, बंकिम महतो, विमल कैवर्त, सुभाष माहली, गोपाल सिंह, लक्ष्मी कुंभकार, सरस्वती माहली, रथु महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, कृष्णचन्द्र महतो, रेवती महतो, युधिष्टिर महतो, गणेश महतो, ओमप्रकाश, अग्रवाल, हिमांशू महतो, हरिराम महतो, पितवास सिंह, मथन महतो, प्रसेनजीत सिंह, सुनील रजक, माणिक प्रमाणिक, धृतराष्ट्र सिंह, अजित रजक, सुकांत दत्त व श्रीमंत महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments