Palamu: जिले के हैदरनगर थाना के प्लस टू स्कूल के पीछे एक होटल में नाश्ता कर रहे पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान के पुत्र विशाल कुमार पासवान व विशाल कुमार सिंह पर बाइक सवार तीन युवकों में एक दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. दोनों युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इस सिलसिले में पूर्व मुखिया पुत्र विशाल ने तीन के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
विशाल ने हैदरनगर थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वो अपने दोस्त विशाल कुमार सिंह के साथ बाजार आया था. दोनों प्लस टू स्कूल के पीछे एक होटल में नाश्ता कर रहे थे.इसी बीच हैदरनगर बाजार की ओर से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक सूरज कुमार, बिट्टू कुमार सिंह और नीतीश कुमार वहां पहुंचे. उनमें से एक युवक ने पिस्तौल से फायर कर दिया जिससे वो बाल बाल बचे और भाग कर जान बचाई.
तीनों युवक उसी बाइक से हैदरनगर बाजार की ओर से वापस लौट गए. घटना के कारणों के संबंध में विशाल कुमार पासवान व विशाल कुमार सिंह ने बताया कि उनसे उन युवकों से कभी किसी तरह का झगड़ा या कोई विवाद नहीं है. उन्होंने उनपर क्यों गोली चलाई पता नहीं है?
पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि गांव की कुछ लड़कियां कोचिंग के लिए हैदरनगर आती हैं. आरोपी युवकों के द्वारा अक्सर पीछा किए जाने की भी शिकायत मिलती है.
इस संबंध में एसआई नीरज सेठ ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है