Ranchi:अफीम तस्करों पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट कर रही है. गुरुवार को पिठोरिया थाना अंतर्गत कतरिया बेड़ा में 5-6 एकड़ में लगे अफीम की खेती को पिठोरिया पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
पिठौरिया थाना प्रभारी रविशंकर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लगातार अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. कतरिया बेड़ा में अफीम की खेती की सूचना मिलने पर टीम गठित कर खेती नष्ट कर दी गई.